9 दिन चले अढाई कोस- 2 दिन भी प्यास नही बुझा सकी 17 लाख की टंकी

पानी की टंकी बनने के बाद महज दो दिन मे ही धराशाई हो गई।

Update: 2023-06-17 07:19 GMT

नौरोजाबाद। जोहिला एरिया नौरोजाबाद के चालीस कुआँ में नव निर्माणाधीन पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। सूत्रों की माने तो नौरोजाबाद मे स्थित चालीस कुआँ में 5 लाख लीटर पानी का एकत्रीकरण करने के लिए एस ई सी एल के द्वारा पानी टंकी बनाने का टेंडर पास किया गया था. तथा संबंधित ठेकेदार को चालीस कुआँ की पानी टंकी तथा एक कमरा बनाने के लिए ठेका दिया गया था।

लगभग 17 लाख की लागत से पानी टंकी के साथ साथ एक रूम भी ठेकेदार के द्वारा बनाया जाना था। आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा पानी टंकी निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है। ठेकेदार के द्वारा पानी टंकी निर्माण करने के लिए केवल डस्ट और ईंट का उपयोग कर टंकी की दीवार कों जोड़ दिया गया था।


पानी की टंकी बनने के बाद महज दो दिन मे ही धराशाई हो गई। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 5 लाख लीटर पानी के एकत्रीकरण के लिए इतनी कमजोर पानी की टंकी का निर्माण क्यो कराया गया था, जो बनने के बाद दो दिन भी नहीं चल पायी। ज़ब हमने इस विषय में संबंधित ठेकेदार से दूरभाष के माध्यम से बात की तो उन्होंने बताया कि जो मुझे एस ई सी एल के इंजीनियर के द्वारा एस्टीमेट दिया गया था, उसी के अनुसार मेरे द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर 5 लाख लीटर पानी के एकत्रीकरण के लिए इतनी कमजोर टंकी का निर्माण क्यों कराया गया?

जबकि नियम यह कहता है कि इतने भारी के पानी एकत्रीकरण के लिए आरसीसी से पानी टंकी का निर्माण होना चाहिए था। लेकिन इन सब बातो से एस ई सी एल के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों का कोई सरोकार नहीं है। चर्चा है कि एसईसीएल के प्रत्येक कामों में सभी अधिकारियों का अपना अपना जुगाड़ सेट रहता है।Full View

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Similar News