ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Update: 2021-09-24 05:54 GMT

राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पैठना गांव के समीप गुरूवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जिले के चेरो पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के द्वारका विगहा गांव निवासी सुजीत पासवान (32), नूरसराय थाना क्षेत्र के जयप्रकाशपुर भेड़िया गांव निवासी रंजीत पासवान (30) तथा सोनू पासवान (25) के रूप में की गयी है। सोनू पासवान एवं रंजीत पासवान रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News