DIOS के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी- 50000 की नगदी व अन्य सामान...

समीप जिला विद्यालय निरीक्षक के आवास का ताला तोड़कर बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है।

Update: 2024-04-05 07:52 GMT

मुजफ्फरनगर। हौसला बुलंद बदमाशों ने घनी आवाजाही के बीच स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक के सरकारी आवास का ताला तोड़कर वहां से तकरीबन 50000 रुपए की नगदी तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और आराम के साथ फरार हो गए। निरीक्षण से लौटकर आए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जब अपने आवास के ताले टूटे हुए देखे तो उन्होंने पुलिस को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात की जानकारी दी।

शुक्रवार को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाके के रूप में प्रसिद्ध महावीर चौक के समीप जिला विद्यालय निरीक्षक के आवास का ताला तोड़कर बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है।

महावीर चौक के निकट स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर के पीछे ही उनका सरकारी आवास है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से सटे सरकारी आवास में रहने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा अपने आवास का ताला बंद करके पहले विकास भवन में आयोजित सरकारी मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे। फिर उसके बाद विभागीय कार्य के सिलसिले में जनपद के एक अन्य स्थान पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण का काम समाप्त करने के बाद जब जिला विद्यालय निरीक्षक अपने सरकारी आवास पर वापस पहुंचे तो उन्होंने मकान के ताले टूटे हुए देखें। आवास के एक कमरे में रखे सूटकेस के भीतर से मकान को खंगालने वाले चोर 50000 रुपए की नगदी व अन्य जरूरी कागजात चोर कर लें गए।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गई चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की। जिला विद्यालय निरीक्षक के सरकारी आवास के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा मिला है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News