साधु के कपड़े उतारकर वीडियो बना रहे युवकों ने पीट पीट कर ली साध्वी....

जब उन्होंने युवकों का विरोध किया तो साध्वी के साथ भी मारपीट की गई।

Update: 2024-05-22 10:46 GMT

पटना। गांजा पी रहे चार युवकों को जब मठ के साधु ने उन्हें नशा करने से मना किया तो साधु को कब्जे में लेकर चारों युवक उसके कपड़े उतार कर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। साधु के चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंची पूर्व भाजपा नेता एवं साध्वी के साथ उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। बेतहाशा पिटाई से साध्वी की मौत हो गई है। घटना को लेकर इलाके में बने तनाव के बीच खुसरूपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पटना के खुसरूपुर में स्थित राम जानकी मंदिर मठ के पास बीती रात चार युवक गांजा पीने के लिए पहुंचे थे। मठ के साधु ने जब चारों लड़कों को वहां पर गांजा पीते हुए देखा तो उन्होंने उन्हें वहां पर नशा करने से मना किया।  

यह बात सुनते ही बुरी तरह खफा हुए चारों युवकों ने साधु को दबोच लिया और उसके कपड़े उतारने के बाद मोबाइल से साधु का वीडियो बनाने लगे। विरोध किए जाने पर युवकों द्वारा साधु के साथ मारपीट की गई। इस दौरान किए गए हमले से जब साधु का सिर फूट गया तो उनके चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर साध्वी सीता भी दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची। जब उन्होंने युवकों का विरोध किया तो साध्वी के साथ भी मारपीट की गई।

इस दौरान जमीन पर गिरने से साध्वी की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साध्वी के मर्डर की वारदात को देने अंजाम देने वाले युवक एक ही परिवार के होना बताए गए हैं। पुलिस घटना के संबंध में नाम जब मुकदमा दर्ज करते हुए मर्डर करके फरार हुए लड़कों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News