बोले मंत्री-अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हे जीवन में आगे बढने की प्रेरणा दी।

Update: 2022-09-26 11:49 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हे जीवन में आगे बढने की प्रेरणा दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हे जीवन में आगे बढने की प्रेरणा दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाडे के अंतर्गत देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, विचार-गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के संदर्भ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को केंद्र में रखकर अपने कौशल व कला का बहुत ही सुंदर व मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत देश की अनोखी विशेषता है, विविधता में एकता। यहाँ अलग-अलग धर्म, भाषा, जीवन-शैली के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं जो लोगों के बीच में दल भावना, रिश्ते, समूह कार्य को बढ़ाने में मदद करता है इसकी वजह से प्रदर्शन, कार्यकुशलता, उत्पादकता और जीवन शैली में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल भाजपा सरकार द्वारा किया गया वो प्रयास है जिससे पूरे देश में लोगों को एक-दूसरे से जोड़कर एकता, शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्सावर्धन किया व उन्हें अच्छे संस्कारों को अपनाकर जीवनपर्यंत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, बिजेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, अरुण खंडेलवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकुमार सिद्धार्थ, अजय सागर, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News