मेरे देश की धरती ने उगला सफेद सोना- अब यहां मिला लिथियम का महाभंडार

राज्य में मिले लिथियम के महा भंडार के जरिए देश की अस्सी प्रतिशत जरूरतें अब पूरी हो सकेगी।

Update: 2023-05-08 10:18 GMT

नई दिल्ली। फिल्मी गानों में ही नहीं वास्तव में मेरे देश भारत की धरती सोना उगलने वाली है। राजस्थान में मेरे देश की धरती ने सफेद सोना उगला है। राज्य में मिले लिथियम के महा भंडार के जरिए देश की अस्सी प्रतिशत जरूरतें अब पूरी हो सकेगी।

मेरे देश भारत की धरती इस समय जगह-जगह पर सफेद सोना उगल रही है। जम्मू और कश्मीर के बाद अब राजस्थान में मिले लिथियम के महा भंडार ने देशवासियों की बल्ले बल्ले करके रख दी है। राजस्थान में सफेद सोने के रूप में लिथियम का महा भंडार मिलने के बाद अब भारत के लोगों को चालाक चीन एवं चिली जैसे कई अन्य देशों पर लिथियम की प्राप्ति के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

लिथियम के लगातार बढ़ते वैश्विक बाजार के बीच राजस्थान में सफेद सोने के रूप में लिथियम का भंडार मिलने को भारत के लिए बड़ी खुशखबरी कहा जा सकता है। लिथियम डिपॉजिट्स के मामले में फिलहाल बोलीविया देश शीर्ष स्थान पर है। मिल रही जानकारी के मुताबिक राजस्थान के डेगाना में मिले लिथियम के इस महा भंडार को लेकर जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की ओर से इस बात का दावा किया गया है की राजस्थान में मिला लिथियम का महा भंडार पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में मिले लिथियम के भंडार से कहीं ज्यादा बड़ा है। जानकारी मिल रही है कि राजस्थान के डेगाना में मिला लिथियम का महा भंडार अब भारत की 80 फ़ीसदी लिथियम की मांग को पूरा कर सकता है।

Tags:    

Similar News