घर के भीतर हुए ब्लास्ट में कबाड़ी के उडे चीथड़े- घर भी हुआ क्षतिग्रस्त

धमाके की चपेट में आकर मोहम्मद रऊफ का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

Update: 2025-01-28 11:34 GMT

कानपुर। कबाड़ी के घर में हुए संदिग्ध ब्लास्ट से आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए। संदिग्ध अवस्था में हुआ यह भीषण विस्फोट इतना भयंकर था कि कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए और पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम तथा बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है।


मंगलवार को रेल बाजार थाना प्रभारी ने बताया है कि महानगर के फेतफुलगंज गोरा कब्रिस्तान में रहने वाले 65 वर्षीय कबाड़ी का काम करने वाले मोहम्मद रऊफ के घर में दोपहर बाद अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की भयंकर आवाज को सुनते ही दहशत में आए मोहल्ले के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचे मोहल्ले वालों ने श देखा कि वहां पर मोहम्मद रऊफ का बुरी तरह से क्षत-विक्षत हुआ शव पड़ा हुआ था। धमाके की चपेट में आकर मोहम्मद रऊफ का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर रेल बाजार थाना पुलिस के अलावा डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम तथा बम निरोधक दस्ते को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए।Full View

Tags:    

Similar News