रंगमंच पर भगवान राम का रोल कर रहे कलाकार की तबीयत खराब और फिर...
रंगमंच पर भगवान राम का किरदार अदा कर रहे कलाकार की हार्ट अटैक की चपेट में आकर मौत हो गई है।
नई दिल्ली। रामलीला मंचन के दौरान रंगमंच पर भगवान राम का किरदार अदा कर रहे कलाकार की हार्ट अटैक की चपेट में आकर मौत हो गई है। प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करने वाले कलाकार रामलीला में 32 साल से भगवान राम का रोल कर रहे थे।
राजधानी दिल्ली के शाहदरा में आयोजित की जा रही रामलीला मंचन के दौरान 45 साल के सुशील कौशिक शनिवार की रात जिस समय रंगमंच पर भगवान राम का किरदार अदा करते हुए अपना अभिनय कर रहे थे तो इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह तुरंत मंच के पीछे चले गए।
सुशील कौशिक को रामलीला प्रबंधन के लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पिछले 32 साल से भगवान राम का किरदार अदा करने वाले 45 वर्षीय सुशील कुमार व्यावसायिक तौर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।