मस्जिद विस्तार से तनाव-हिंदू परिवारों ने लगायें मकान बिकाऊ है के पोस्टर
उन्होंने कहा है कि किसी को भी इस तरह के डर के साये में नहीं रहना चाहिए।
नई दिल्ली। राजधानी के ब्रह्मपुरी की लेन नंबर 12 स्थित मस्जिद के विस्तार को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद सीलमपुर में पसरे तनाव के बीच दर्जनभर से ज्यादा हिंदू परिवारों के लोगों ने मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली के ब्रह्मपुरी की लेन नंबर 12 में मस्जिद के विस्तार को लेकर हुए विवाद के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में तनाव पसर गया है। सांप्रदायिक झडप की आशंका को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन से ज्यादा हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
मुख्य बात यह है कि ब्रह्मपुरी की जिस मस्जिद के विस्तार को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है, उससे शिव मंदिर मुश्किल से 10 कदम की दूरी पर है।
मामले को लेकर 60 साल के राधा वर्मा, जिन्होंने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगाया है, उन्होंने अपने डर उजागर करते हुए कहा है कि मुझे याद है कि जब यहां पर दंगे भडके थे उस समय मेरी बहू गर्भवती थी और हम बुरी तरह से डरे हुए थे।
उन्होंने कहा है कि किसी को भी इस तरह के डर के साये में नहीं रहना चाहिए। हालांकि मस्जिद का विस्तार एक छोटी सी बात हो सकती है लेकिन ऐसी जगह जहां तनाव बहुत तेजी के साथ बढ़ता है तो हमें लगता है कि हमें अपना घर बेचकर जल्द से जल्द यहां से चले जाना चाहिए।
ऐसी ही आशंका पंडित शंकर ने जताते हुए कहा है कि हम यहां सालों से रह रहे हैं लेकिन अब कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं