बंद पड़ी कोयला खदानों का कालरी प्रबंधन कर किया औचक निरीक्षण
कोयला खदानों का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कागजी कार्रवाई पूरी की।
उमरिया। जनपद में कोयला खदानों के प्रबंधन का काम संभालने वाली एसईसीएल के जोहिला एरिया के नोरोजाबाद की बंद पड़ी कोयला खदानों का कालरी प्रबंधन करने के बाद नगर परिषद नौरोजाबाद की बंद पड़ी खदानों का औचक निरीक्षण किया गया।
बुधवार को एसईसीएल के अफसरों की एक टीम जोहिला एरिया नौरोजाबाद की बंद पड़ी कोयला खदानों का कालरी प्रबंधन करने के लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद इस टीम ने नगर परिषद नौरोजाबाद की बंद पड़ी कोयला खदानों का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कागजी कार्रवाई पूरी की।
सूत्रों की माने तो कलरी प्रबंधन समय-समय पर कागजी कार्यवाही तथा फोटो सेशन के लिए बंद पड़ी खदानों का निरीक्षण करती रहती है। जबकि धरातल में बंद पड़ी कोयला खदानों के निरीक्षण का कोई भी असर कहीं पर भी नहीं दिख रहा है और ना ही प्रबंधन के द्वारा बंद पड़ी कोयला खदानो की सुरक्षा को लेकर कोई भी गंभीरता दिखाई दे रही है। कुछ दिनों पूर्व समाचार पत्रों में कोयला के अवैध उत्खनन के बारे में खबरें प्रकाशित हुई थी, जिसको मद्देनजर रखते हुए कालरी प्रबंधन के द्वारा नरोजाबाद के आठ नंबर स्थित बंद पड़ी कोयला खदान का ओपचारिकता पूरी करने और केवल फोटो सेशन के लिए निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्यप्रदेश