खैबर पख्तूनवा में आत्मघाती हमला- पांच चीनी नागरिकों के उडे चीथड़े

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से चलकर दासु जा रहे थे, जहां उनके ठहरने के लिए कैंप बनाया गया था।

Update: 2024-03-26 10:46 GMT

नई दिल्ली। रमजान के दिनों में खैबर पख्तूनवा में अंजाम दिए गए एक बड़े आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई है। इस भीषण आत्मघाती हमले में एक स्थानीय ड्राइवर भी मारा गया है। हमले में मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढने की आशंका जताई जा रही है।

मंगलवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में अंजाम दिए गए एक बड़े आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई है। आत्मघाती हमले में मारे गए चीनी इंजीनियर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से चलकर दासु जा रहे थे, जहां उनके ठहरने के लिए कैंप बनाया गया था।

आत्मघाती हमले में मारे गए पांच चीनी नागरिकों के अलावा एक स्थानीय ड्राइवर की भी मौत होना बताई जा रही है। अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक आत्मघाती हमले में मारे गए चीनी व्यक्ति पेशे से इंजीनियर थे और वह पाकिस्तान में चल रहे प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे।Full View

जानकारी मिल रही है कि आतंकियों द्वारा विस्फोटकों से लदे एक वाहन को चीनी इंजीनियरों के काफिले में घुसा दिया गया और एक वाहन से टक्कर मार दी। इस आत्मघाती हमले में मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News