प्रत्याशियो पर बिना परमिशन के जलपान स्टाल लगाना ऐसे पड गया महंगा

एक गलती के चलते फर्रुखाबाद में 6 प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Update: 2023-04-23 07:20 GMT

फर्रुखाबाद। चुनावी मौसम के दौर में जीतने की तैयारी कर रहे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी जी और जान लगा रखी है, जिसके कारण कई प्रत्याशी जीतने की तैयारियों के बीच कई प्रकार की गलतियां भी कर रहे हैं। ऐसी हीएक गलती के चलते फर्रुखाबाद में 6 प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल चुनाव की तैयारी में लगे बसपा, कांग्रेश और सपा के प्रत्याशी के पति सहित छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में बताया जा रहा है कि ईदगाह के सामने इन पार्टियों ने जलपान स्टाल लगा रखे थे जो बिना किसी परमिशन के लगाए हुए थे, जिस कारण आचार संहिता के उल्लंघन कामामला प्रत्याशियों के खिलाफ सिटी मैजिस्ट्रेट ने दर्ज किया और सभी स्थलों की वीडियोग्राफी शूट करली। आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला मऊदरवाजा थाने में सिटी मैजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News