2 जनवरी तक लागू हुई कर्फ्यू जैसी पाबंदियां- 5 से अधिक लोगों पर रोक
किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए पुलिस द्वारा आगामी 2 जनवरी तक शहर में कर्फ्यू जैसी पाबंदियों का ऐलान किया गया है।;
नई दिल्ली। सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए पुलिस द्वारा आगामी 2 जनवरी तक शहर में कर्फ्यू जैसी पाबंदियों का ऐलान किया गया है। मुंबई पुलिस की ओर से लागू की गई धारा 144 के अंतर्गत 5 या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने आगामी 2 जनवरी तक कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है। सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत 5 या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लग गई है। इसके अलावा 4 दिसंबर से आगामी 2 जनवरी तक हथियारों पर भी मुंबई पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नारेबाजी करने अथवा किसी भी तरह के प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा रोक का इंतजाम किया गया है। 2 जनवरी तक लाउडस्पीकर, वाद्य यंत्र तथा बैंड बजाने के साथ-साथ पटाखे फोड़ने पर भी पाबंदी रहेगी। शादी समारोह, अंतिम संस्कार तथा सभाओं एवं कब्रिस्तानों के रास्ते पर जुलूस, कंपनियों, क्लब, सहकारी समितियां एवं अन्य संगठनों की बड़ी बैठको पर भी इस दौरान पाबंदी रहेगी।