वसूली भाई पटवारी गिरफ्तार- किसान से ले रहा था हजारों की रिश्वत

एंटी करप्शन डिपार्टमेंट सहारनपुर एवं मेरठ की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-05-25 10:42 GMT

शामली। एसडीएम सदर की ओर से दिए गए कुर्रे बंदी के आदेशों के बावजूद किसान से रिश्वत वसूल रहे लेखपाल को एंटी करप्शन डिपार्टमेंट सहारनपुर एवं मेरठ की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने थाने में आरोपी को सौंपकर मुकदमा दर्ज कराया है।


बृहस्पतिवार को शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट सहारनपुर एवं मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हल्का लेखपाल वसीम चौहान को किसान से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शामली जनपद के आदर्श थाना मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के नजदीक बंतीखेड़ा गांव में रहने वाले मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी अमरदीप का भूमि को लेकर एसडीएम सदर के यहां वाद चल रहा है।Full View

एसडीएम सदर ने इस बाबत हल्का लेखपाल को कुर्रे बंदी के आदेश दिए थे लेकिन हल्का लेखपाल वसीम चौहान वसूली भाई बनते हुए किसान से उसका नाम चढ़ाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद 30 हजार रुपये में मामला पट गया था। जिसमें 15000 रूपये पहले और 15000 रूपये बाद में देना तय हुआ। इसी बीच अमरदीप मामले की शिकायत करने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट सहारनपुर पहुंच गया। एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की सहारनपुर और मेरठ से आई टीम ने संयुक्त रूप से कृष्णा नदी के पुल पर आरोपी लेखपाल को पानीपत- खटीमा हाईवे मार्ग पर 15000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News