बॉर्डर पर बने रिसोर्ट में रेव पार्टी- छापे में कई हिरासत में लिए

हाई प्रोफाइल लोगों को हिरासत में लिए जाने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2024-05-23 11:45 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बने रिसोर्ट में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर चल रही रेव पार्टी में तकरीबन एक सैकड़ो लोग दारू के पैग के साथ अन्य मौज मस्ती उड़ते मिले हैं। मौके से कुछ शराब भी जप्त की गई है। हाई प्रोफाइल लोगों को हिरासत में लिए जाने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

मध्य प्रदेश में मुलताई के नजदीक महाराष्ट्र सीमा से लगे गोनापुर में बने एक रिसॉर्ट पर पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात जब छापामार कार्यवाही की गई तो वहां पर आयोजित की जा रही रेव पार्टी में आए लोगों में भगदड़ मच गई।

पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर आने आई है। रिसोर्ट के भीतर से शराब की कुछ बोतले भी बरामद की गई है। पूरे मामले को लेकर मुलताई एसडीपीओ एसके सिंह का कहना है कि उनकी संभागीय गस्त थी, टीआई ने उन्हें इस मामले की जानकारी दी है। कितने लोगों को पकड़ा गया है और किन धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है? इसकी जानकारी अभी उन्हें हासिल नहीं हुई है।

उधर बताया जा रहा है कि जिस समय रिसोर्ट के भीतर रेव पार्टी चल रही थी तो उसमें तकरीबन आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहकर मौज मस्ती उड़ा रहे थे। रिसोर्ट में अनैतिक गतिविधियों चलने की सूचना मिलने पर बुधवार की देर रात पुलिस ने जब देर रात छापा मार कार्यवाही की तो वहां से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस द्वारा पांढुर्णा के रहने वाले कुछ लोगों को रात में ही छोड़ दिया गया है।

Tags:    

Similar News