उजागर हुआ रेलवे का भ्रष्टाचार- डीएमई रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप में रेलवे के सीनियर अफसर के पकड़े जाने के बाद अब महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।;

Update: 2023-03-25 05:55 GMT

कटनी। सीबीआई की टीम ने रेलवे में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करते हुए 3000000 रुपए की राशि के भुगतान की एवज में ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत की वसूली कर रहे रेलवे के सीनियर डीएमई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए अफसर के खिलाफ सीबीआई की जांच जारी है। भ्रष्टाचार के आरोप में रेलवे के सीनियर अफसर के पकड़े जाने के बाद अब महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

कटनी सीबीआई की टीम ने रेलवे के पदस्थ सीनियर डीएमई कटनी को 40000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया अफसर रेलवे के ठेकेदार के 30 लाख रुपए की धनराशि के भुगतान की एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा था। ठेकेदार ने अफसर की काफी मान मनोव्वल की, लेकिन वह बगैर घूस के भुगतान के कागजातों पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं हुआ। ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा जिसने रेलवे को हाइड्रोलिक मशीन एशियाड के दौरान सप्लाई की थी, ने भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर सीबीआई से संपर्क किया।

ठेकेदार की पीड़ा सुनने के बाद सीबीआई की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अपना जाल फैलाया और की गई घेराबंदी के अंतर्गत ठेकेदार से 40 हजार रुपए की घूस की वसूली करने के बाद उसे अपनी जेब में ठूंस रहे रेलवे के अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की ओर से की गई अफसर की गिरफ्तारी के बाद अब रेलवे महकमे में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे अफसर अपनी गर्दन बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो बगैर रिश्वत के काम करने में विश्वास नहीं रखते हैं।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News