विज्ञापन बोर्ड पर अचानक अश्लील क्लिप चलने से पब्लिक रह गई हक्का बक्का
पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। राजधानी के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण इलाके में विभिन्न वस्तुओं के विज्ञापन के लिए लगाए गए बोर्ड पर अचानक से अश्लील क्लिप चलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। विज्ञापन बोर्ड पर चल रही क्लिप को देखकर पब्लिक ने वीडियो बनाई और पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में एक विज्ञापन कंपनी की ओर से डिजिटल बोर्ड लगा रखा है, जिस पर विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के विज्ञापन प्रसारित होते रहते हैं।
शुक्रवार की रात जब कनॉट प्लेस इलाके में चल रही भारी गहमागहमी के बीच लोगों की निगाहें विज्ञापन बोर्ड पर पड़ी तो उन्हें अश्लील क्लिप चलती हुई दिखाई दी।
तुरंत एक सजग राहगीर ने इस अश्लील क्लिप की वीडियो बनाकर पुलिस के पास शिकायत कर दी। मामला सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बोर्ड पर चल रही अश्लील क्लिप को बंद कराया और घटना के संबंध में आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।