रेप मामले में ललित मोदी का भाई गिरफ्तार-एयरपोर्ट से की गई अरेस्टिंग

इसके बाद बिजनेसमैन समीर मोदी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था।

Update: 2025-09-19 09:08 GMT

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रहे ललित मोदी के भाई को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है, अरेस्ट किए गए समीर मोदी पर एक महिला ने वर्ष 2019 से लगातार अपने साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का आरोप लगाया है।

राजधानी पुलिस द्वारा एक हाई प्रोफाइल मामले में इंडियन प्रीमियर लीग अध्यक्ष रहे ललित मोदी के भाई और उद्योगपति समीर मोदी को रेप ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए बिजनेसमैन समीर मोदी पर एक महिला ने वर्ष 2019 से लगातार अपने साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का आरोप लगाते हुए राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।

इसके बाद बिजनेसमैन समीर मोदी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। बृहस्पतिवार की देर शाम यूरोप की बिजनेस यात्रा से लौटकर आया समीर मोदी जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरा वैसे ही पहले से इंतजार कर रही दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी को हिरासत में ले लिया। दिल्ली की एक अदालत ने समीर को अब एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।Full View

Similar News