वन नेशन वन इलेक्शन पर ली जाएगी जनता की राय- जल्द लॉन्च होगा...

जनता की राय लेने के लिए जल्द ही एक वेबसाइट लांच करने का फैसला लिया गया है।;

Update: 2025-03-13 09:11 GMT

नई दिल्ली। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गठित की गई समिति द्वारा इस मामले पर जनता की राय ली जाएगी। इसके लिए जल्द ही एक वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा।

संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन पर जनता की राय लेने के लिए जल्द ही एक वेबसाइट लांच करने का फैसला लिया गया है।

समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया है कि लॉन्च किए जाने वाले पोर्टल पर आम जनमानस वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अपना सुझाव दे सकेंगे। जेपीसी की बैठक में देश के मुख्य न्यायाधीश रहे रंजन गोगोई और पूर्व दिल्ली हाई कोर्ट चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन ने एक्सपर्ट व्यू दिया।

जेपीसी में सीनियर वकील हरीश साल्वे और अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमन को 17 मार्च की बैठक में आमंत्रित किया है।

जानकारी मिल रही है कि जल्दी ही अखबारों में इस बाबत विज्ञापन दिए जाएंगे, जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से जनता अपनी राय दे सकेगी।Full View

Tags:    

Similar News