पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़- माओवादियों के बड़े लीडर्स को घेरा

दोनों तरफ से दनादन गोलियां चल रही है, जिनकी आवाज से जंगल पूरी तरह से गुंजायमान हो उठा है।

Update: 2024-05-10 07:24 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने माओवादियों के लीडर्स को चारों तरफ से घेर लिया है। दोनों तरफ से दनादन गोलियां चल रही है, जिनकी आवाज से जंगल पूरी तरह से गुंजायमान हो उठा है।

शुक्रवार को सुरक्षा बलों की छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। गंगालूर इलाके में पीडिया के जंगल में फोर्स ने नक्सलियों के लीडर्स को चारों तरफ से घेर रखा है।

फोर्स के जवानों की नक्सलियों के साथ जोरदार मुठभेड़ चल रही है, जिसके चलते पूरा जंगल गोलियों की आवाज से गूंज उठा है। फोर्स के जवानों को जानकारी मिली थी कि नक्सली कमांडर लिंगा और पापाराव समेत बड़े लीडर्स का जमावड़ा इस समय पीडिया में लगा हुआ है।

जिसके चलते फोर्स के जवान देरी किए बगैर मौके पर पहुंच गए हैं और नक्सलियों को सरेंडर के लिए ललकारने के बाद जब दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू की गई तो फोर्स के जवानों ने मोर्चा लेते हुए नक्सलियों का मुकाबला शुरू कर दिया है।

इलाके की घेराबंदी करने वाले डीआरजी, एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से भी ज्यादा जवान मौके पर नक्सलियों का मुकाबला कर रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि अभी किसी अधिकारी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News