फर्जी वोट डालने पहुंचा युवक पुलिस ने दबोचा

पुलिस की पेट्रोलियम पार्टी ने युवक को अर्बन एस्टेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

Update: 2024-05-25 07:42 GMT

रोहतक। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर फर्जी तरीके से वोट डालने के लिए पहुंचे युवक को मतदान कर रहे कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।।

शनिवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत छठे चरण के मतदान के लिए रोहतक की कबीर कॉलोनी में स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगकर वोट डालने के लिए पहुंच रहे थे।

इसी दौरान 18 साल का एक युवक लाइन में लगकर वोट डालने के लिए पहुंच गया। किसी अन्य की वोटर पर्ची लेकर पहुंचे युवक से जब शक होने पर पूछताछ की गई तो वह मतदान कर्मियों द्वारा पूछी गई बातों का जवाब नहीं दे सका।

जिसके चलते मतदान कर्मियों ने फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को दबोच लिया। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलियम पार्टी ने युवक को अर्बन एस्टेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

Tags:    

Similar News