अब यहां भी मिला नोटों का पहाड़- नकदी गिनने में छूट रहे पुलिस के पसीने

उधर आयकर विभाग का कहना है कि अगर बरामद हुई नदी 10 लाख रुपए से अधिक होती है तो वह इस मामले का संज्ञान लगा।

Update: 2024-05-10 05:08 GMT

भोपाल। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सेक्रेटरी के नौकर के घर से नोटों का पहाड़ बरामद होने के बाद अब भोपाल में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान नोटों का भारी जखीरा बरामद हुआ है। जिसे देखकर बुरी तरह से चकराई पुलिस को अब नगदी गिरने में पसीने छूट रहे हैं। आयकर विभाग को मामले की जानकारी देने वाली पुलिस नकदी की गिनती में लगी हुई है।

शुक्रवार को डीसीपी भोपाल जोन- प्रथम प्रियंका शुक्ला की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि भोपाल पुलिस द्वारा राजधानी की पंतनगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नामक व्यक्ति के घर की गई छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में नोटों की खेप बरामद की गई है। जिस व्यक्ति के घर से पुलिस द्वारा यह भारी भरकम नगदी बरामद की गई है उसने खुद के मनी एक्सचेंज का कारोबारी होने का दावा किया है।

पुलिस द्वारा बरामद किए गए नोटों की गाड़ी में 5, 10 और 20 रुपए मूल्य के नोट शामिल है। 38 वर्षीय कैलाश खत्री का कहना है कि वह पिछले 18 साल से मनी एक्सचेंज का काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत वह 5, 10 और 20 रुपये मूल्य वर्ग के खराब हुए नोटों के बदले अपना कमीशन लेकर नए नोट ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। पुलिस ने कैलाश खत्री के पास से बरामद हुए नए नोटों की गड्डियां तथा क्षतिग्रस्त हुए नोट अपने कब्जे में लेते हुए उनकी गिनती शुरू कर रखी है। नोटों को गिनने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।

डीसीपी भोपाल ने कहा है कि बरामद हुए नोटों के संबंध में कैलाश के पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे इस बात का पता चल सके कि वह मनी एक्सचेंज के लिए सरकार की ओर से अधिकृत है। आयकर विभाग को नोटों का पहाड़ मिलने की जानकारी दे दी गई है। उधर आयकर विभाग का कहना है कि अगर बरामद हुई नदी 10 लाख रुपए से अधिक होती है तो वह इस मामले का संज्ञान लगा। फिलहाल अभी नोटों की गिनती का सिलसिला जारी है।

Tags:    

Similar News