लक्ष्यदीप में कांग्रेसी सांसदों की नो एंट्री-दलील फैला सकते हैं कोरोना

कांग्रेसी नेताओं को लक्ष्यद्वीप समूह आने की अनुमति देने से प्रशासन ने इंकार कर दिया है ।;

Update: 2021-07-04 10:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेसी नेताओं को लक्ष्यद्वीप समूह आने की अनुमति देने से प्रशासन ने यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि राजनीतिक क्रियाकलाप के लिए की जा रही उनकी यह यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में बाधा पैदा करेगी और लोगों से मिलने के दौरान कोरोना और अधिक फैल सकता है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर उसके नेताओं को लक्ष्यदीप में एंट्री नहीं दी गई तो यह मुद्दा हाईकोर्ट तक ले जाया जाएगा।

रविवार को लक्ष्य़द्वीप समूह प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को द्वीप समूह आने की अनुमति देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि राजनीतिक क्रियाकलाप के लिए की जा रही उनकी यह यात्रा यहां के शांतिपूर्ण माहौल में बाधा पैदा करेगी। प्रशासन ने यह भी कहा है कि कांग्रेस सांसदों के लक्ष्यद्वीप आने से यह भी संभावना है कि यह नेता द्वीप समूह के बहुत सारे लोगों से मुलाकात करेंगे।

जिससे द्वीप समूह में कोविड-19 और अधिक फैल सकता है। लक्ष्यद्वीप के अतिरिक्त जिलाधिकारी असकर अली ने अपने आदेश में कांग्रेस नेताओं टीएन प्रतापन, हिबी ईडेन और ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार को द्वीप पर आने की अनुमति नहीं दी और कहा है कि उनकी यात्रा राजनीतिक कार्यवाही जान पड़ती है। कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने कहा है कि कलेक्टर का कहना है कि अगर हम द्वीप समूह गए तो यह कानून व्यवस्था का मसला होगा। आखिर कैसे? अपने साथी नागरिकों से मिलना कानून व्यवस्था बिगड़ना नहीं है। हम लक्ष्सद्वीप प्रशासक के सामने यह मुद्दा उठा रहे हैं। अगर उन्होंने भी यही जवाब दिया तो हम हाईकोर्ट जाएंगे और संसद में लक्ष्यदीप का मुद्दा उठाएंगे।

Tags:    

Similar News