खनिजों की ओवरलोडिंग पाये जाने पर अधिकारी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-डाॅ0 रौशन जैकब

Update: 2019-06-18 15:24 GMT

लखनऊ। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा खनिजों की ओवरलोडिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। खदान क्षेत्रों में निर्धारित मात्रा से अधिक उपखनिज लदे हुए वाहनों के पाये जाने पर संबंधित जनपदीय अधिकारी के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म, निदेशक डाॅ0 रोशन जैकब ने आज दी। उन्होंने कहा कि पट्टाधारकों द्वारा खदान क्षेत्र में वाहन क्षमता की निर्धारित मात्रा के अनुसार वाहनों पर उपखनिजों को लोड किया जाये, जिससे कि वाहन क्षमता की निर्धारित मात्रा में ही उपखनिजों का परिवहन करके ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

डाॅ0 रोशन जैकब ने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण न केवल प्रदेश के सार्वजनिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, बल्कि उपखनिजों की ओवरलोडिंग से राजस्व पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि स्वीकृत खनन क्षेत्र पर ही उपखनिजों की ओवरलोडिंग को नियंत्रित करना सुनिश्चित करें।

Similar News