नीरपाल की रालोद में घर वापसी-युवा किसान यूनियन ने किया स्वागत
नेता चौधरी नीरपाल सिंह द्वारा रालोद में की गई घर वापसी का स्वागत ।;
बिजनौर। युवा किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विपुल मलिक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर जाट नेता चौधरी नीरपाल सिंह द्वारा रालोद में की गई घर वापसी का स्वागत करते हुए कहा है कि उनके इस कदम से जहां जाट समाज के लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, वहीं रालोद को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।
किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष विकुल मलिकने पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर जाट नेता चौधरी नीरपाल सिंह द्वारा घर वापसी करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निवास पर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए चौधरी नीरपाल सिंह का स्वागत किया। उन्होंने चौधरी नीरपाल की रालोद में घर वापसी को पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाट समाज के लोगों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि चौधरी नीरपाल के इस कदम से राष्ट्रीय लोक दल पश्चिम उत्तर प्रदेश में और अधिक मजबूत होगा। प्रेस को जारी अपने बयान में किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष विकुल मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार युवा वर्ग एवं किसानों की अनदेखी लगातार कर रही है।
जिसके चलते आज देश का किसान और युवा वर्ग सबसे अधिक परेशान है। युवाओं को नौकरी नहीं, किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं, जिसके लिए किसान और युवा बेरोजगार लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देश के युवा वर्ग और देश के किसान वर्ग का लगातार शोषण, उत्पीड़न और अनदेखी कर रही है। जिसका खामियाजा आने वाले सभी चुनावों में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। किसान यूनियन नेता विकुल मलिक ने कहा कि देश का युवा एवं किसान देश के विकास की रीड की हड्डी है और जब देश का युवा वर्ग एवं किसान परेशान रहेगा तो देश विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता है। केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने से भाजपा सरकार का भी भला नहीं हो सकता। किसान यूनियन नेता विकुल मलिक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक दल को मजबूत बनाने की अपील की है।