रात में बुर्का पहन ई रिक्शा चलाने वाली नजमा को नही लगता योगी राज में डर

वर्ष 2010 में हुई पति की मौत के बाद नजमा ने कमाई का कोई जरिया नहीं चलते देखकर ई-रिक्शा चलाने का काम संभाल लिया था।

Update: 2023-10-09 12:17 GMT

मुरादाबाद। पूरी तरह से बेखौफ होकर रात और दिन के समय ई-रिक्शा चलाने वाली नजमा को योगीराज में रात के समय रिक्शा चलाने से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। हज और उमरा के लिए पैसे इकट्ठे करने वाली नजमा महानगर की सड़कों पर धडल्ले से ई रिक्शा चलाती है।

दरअसल वर्ष 2010 में हुई पति की मौत के बाद नजमा ने कमाई का कोई जरिया नहीं चलते देखकर ई-रिक्शा चलाने का काम संभाल लिया था। हालांकि नजमा का बेटा वेल्डिंग का काम करके परिवार की आजीविका को चलाने में लग गया था लेकिन उसकी कमाई इतनी नहीं है जिससे वह हज एवं उमरा कर सके।

इसलिए उसने ई-रिक्शा चलाकर इसके लिये पैसे इकटठा करने का संकल्प लिया। समाज को दरकिनार करते हुए अब नजमा दिन हो या रात, ई-रिक्शा चलाने में गुरेज नहीं करती है। रात को भी ई-रिक्शा चलाने वाली नजमा का कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी सरकार पर पूरा भरोसा है। योगीराज में उन्हें रात के समय महानगर की सडकों पर कहीं भी ई-रिक्शा चलाने में डर नहीं लगता है। नजमा का कहना है कि पुलिस भी हमेशा उसकी मदद करती है। महानगर और जिले में भयमुक्त माहौल के लिए नजमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News