पुलिस बैरियर को लेकर फूटा व्यापारियों का गुस्सा-सौंपी दुकान की चाबियां
पुलिस द्वारा कई बार रास्ते में बैरियर लगा दी जाती है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भी भारी भरकम परेशानियां होती है।;
मेरठ। कोरोना संक्रमण के दौरान आंशिक लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सुबह के समय बाद मात्र 3 घंटे के लिए ही दुकानें खोलने की इजाजत दी गई। इस इजाजत के बीच मार्केट में जाने के लिए कई बार पुलिस बैरियर से होकर गुजरना पड़ता है। पुलिस द्वारा कई बार रास्ते में बैरियर लगा दी जाती है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भी भारी भरकम परेशानियां होती है। ऐसे में उन 3 घंटे के बीच भी काफी भीड़ नजर बाजार में आती है।
आज मेरठ के व्यापारियों का पुलिस बैरियर को लेकर गुस्सा फूट गया। गुस्सा इतना बढ़ गया कि व्यापारियों ने थाना देहली गेट पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारी यहीं नहीं रुके बल्कि व्यापारियों ने अपनी दुकानों तक की चाबियां पुलिस को सौंप दी और पुलिस पर कोरोना के नाम पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने कोटला मंडी और आसपास के इलाकों में 2 दिन से रास्तों पर बैरियर लगा रखे थे। जिसको लेकर संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री सरदार बलजीत सिंह का कहना है कि अगर 3 घंटे बाजार खुलेगा तो भीड़ तो होगी। पिछले 1 महीने से यही काम चल रहा है। सुबह सिर्फ 3 घंटे के लिए बाजार खुलता है। ऐसे में भीड़ होना भी लाजमी है। ग्राहक समान कैसे लेंगे जब पुलिस बैरियर लगाकर रखती है। आने जाने वालों को परेशानी होती है। इस कारण समाजिक दूरी का भी भरपूर पालन नहीं हो पा रहा है।
विदित है कि कोटला बाजार मेरठ का बड़ा खाद्य बाजार है। यहाँ किराने की दुकान से लेकर छोटी-बड़ी दुकानें उपलब्ध है।
वैसे तो बैरियर पिछले 2 दिन से लगाए जा रहे हैं। लेकिन सोमवार को ज्यादा परेशानी होने के कारण व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए कारोबारी थाना देहली गेट तक पहुंच गए और हंगामा शुरू करने लगे। इस बीच थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी को व्यापारियों ने अपनी दुकानों की चाबियां भी सौंप दी। व्यापारियों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने मौके से बैरियर हटवा दिए और उस रोड को अब वनवे कर दिया है।