पूर्व नेता प्रतिपक्ष की कोठी की नापतोल- फोर्स के साथ कोठी में घुसी राजस्व टीम

मौके पर पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष के समर्थकों ने राजस्व टीम का विरोध कर दिया है। जिससे कुछ देर तनाव की स्थिति बनी रही है

Update: 2024-07-20 13:07 GMT

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता की कोठी की नपाई की जा रही है। भारी पुलिस फोर्स एवं क्यूआरएफ बल के साथ कांग्रेस नेता की कैठी के भीतर घुसे राजस्व कर्मी जमीन की नापतोल कर रहे हैं। अवैध कब्जे का मामला मिलते ही कांग्रेस नेता की कोठी पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मौके पर पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष के समर्थकों ने राजस्व टीम का विरोध कर दिया है। जिससे कुछ देर तनाव की स्थिति बनी रही है।

शनिवार को भिंड के लहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे डॉक्टर गोविंद सिंह की कोठी की राजस्व कर्मियों द्वारा नपाई की जा रही है। भारी पुलिस और एवं क्यूआरएफ बल के साथ कोठी के भीतर घुसे राजस्व कर्मी जमीन की नापतोल कर रहे हैं।

 कोठी सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए जाने की शिकायत के बाद राजस्व टीम द्वारा यह नापतोल की जा रही है। यदि सरकारी जमीन पर कब्जा होना पाया जाता है तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष की कोठी पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।

 उधर डॉक्टर गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक अंबरीष शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उनके साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर जेल में डलवाया जा रहा है। अब हमारा मकान तुड़वाकर भाजपा विधायक द्वारा मुझे अपमानित करने का काम किया जा रहा है।

Similar News