दुर्गा प्रतिमाएं तोड़ने पर बवाल- आगजनी, तोड़फोड़- पुलिस ने..
मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़े जाने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने घटना के विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पूर्णिया। मां दुर्गा की मूर्तियां टूटी मिलने के बाद इलाके में बवाल हो गया, सड़क पर उतरी भीड़ ने जगह-जगह आगजनी की और कई दुकानों में तोड़फोड़ कर डाली। इस दौरान हुई फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूर्तियां तोड़ने के आरोप में पकड़े मुस्लिम युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई की और बाजार में घुमाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
शुक्रवार को पूर्णिया के मजगामा हाट में दुर्गा पूजा के लिए बनाई जा रही प्रतिमाएं किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी। निर्माण स्थल पर बनाई जा रही मां दुर्गा की क्षतिग्रस्त मूर्तियों पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसके बाद यह बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।
मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के हजारों लोग मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए। मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़े जाने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने घटना के विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसी बीच गांव का एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि कल रात उसने मंदिर के अंदर से एक मुस्लिम युवक को निकलते हुए देखा था, उसकी हरकत पूरी तरह से संदिग्ध थी, हड़बड़ी में होने की वजह से वह उसे गौर से नहीं देख सका, लेकिन देखने के बाद उसे पहचान सकता है।
इसके बाद रूप रंग और कद काठी बताने पर लोगों ने उसकी पहचान कर ली और युवक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की, पिटाई किए जाने पर की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने ही मूर्तियों पर अपना नजला उतारा है।
इसके बाद लोगों ने रस्सी से उसके हाथ बांध दिए और फिर उसे गांव में घूमते हुए कम्युनिटी हॉल ले जाने लगे, लेकिन इसी दौरान मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को भीड़ के बीच से निकालकर सामुदायिक भवन के अंदर ले गई। पुलिस की पूछताछ में भी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।