UPPCS में मनी त्यागी ने लहराया परचम- 39 वी रैंक हासिल कर बनी डिप्टी SP

यूपीपीसीएस की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराते हुए 39 वी रैंक हासिल कर मनी त्यागी डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुई है।

Update: 2023-04-08 10:11 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई यूपीपीसीएस की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराते हुए 39 वी रैंक हासिल कर मनी त्यागी डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (पीसीएस)-2022 का अंतिम परीक्षा परिणाम शुक्रवार की देर शाम घोषित किया है जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के मौहल्ला ब्रहमपुरी निवासी मनी त्यागी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हो गया है। यूपीपीसीएस में कामयाबी की पटकथा लिखने वाली मनी त्यागी का इससे पहले लोक सेवा आयोग हरियाणा (एचपीएससी) परीक्षा -2021 में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हो चुका है, जिसकी वर्तमान में उनकी ट्रेनिंग चल रही है।

मनी त्यागी आई0ए0एस0 परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में भी सम्मिलित हुई थी। मनी के पिताजी मुकुल प्रकाश त्यागी ने बताया कि मनी का मानना है कि कुछ लोग ये सोचते हैं कि सिविल सर्विस पाना बेहद कठिन है और वे निराश हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मेहनत और लग्न से किया गया कार्य किसी भी लक्ष्य को भेद सकता है। मेहनत व ईमानदारी से डेढ वर्ष के कठिन परिश्रम से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। मनी का कहना है कि ज्यादा सामग्री एकत्र करने अथवा पढ़ने के बजाय सलेक्टड पढ़े और बार-बार पढ़ें। स्वयं के द्वारा बनाये गये नोट्स महत्वपूर्ण होते हैं जो लक्ष्य प्राप्त करने में मददगार साबित होते हैं। सिविल सर्विस की तैयारी एक जूनून है, जिसे हासिल करने के लिये बहुत कुछ त्यागना पड़ता है। मनी ने गुरू कमल त्यागी के संरक्षण में कमल क्लासेज से ही सिविल सर्विस की तैयारी की है।

मनी के पिताजी मुकुल प्रकाश त्यागी मुजफ्फरनगर कचहरी में एडवोकेट हैं तथा मनी के दादाजी स्व0 आनंद प्रकाश त्यागी डी0ए0वी0 डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर के प्राचार्य रह चुके हैं। मनी ने भागवंती इंटर कालेज मुजफ्फरनगर से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा तथा डी0ए0वी0 डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर से बी0एस0सी0 व एम0एस0सी0 की परीक्षा पास की है। मनी हाईस्कूल बोर्ड में छात्राओं में टॉपर रही थी जबकि एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब हासिल किया है। मनी त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरू कमल त्यागी, माता पिता व दोस्तों को दिया है।

Tags:    

Similar News