मदरसे में संचालक डॉक्टर बेटे द्वारा छात्रा से छेड़छाड़- जांच के बाद...
मुजफ्फरनगर जनपद की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बिजनौर। मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे द्वारा मदरसे के भीतर हॉस्टल में रहने वाली छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में राजस्व, अल्पसंख्यक विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसके बाद मदरसे के हॉस्टल एवं कक्षाओं को सील कर दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुरहानुद्दीनपुर में संचालित मदरसा जामिया तुल बनत दारुल उलूम के हॉस्टल के भीतर रहकर पढ़ाई करने वाली मुजफ्फरनगर जनपद की एक छात्रा के साथ मदरसा संचालक शाहनवाज के डॉक्टर बेटे द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए राजस्व, अल्पसंख्यक विभाग और पुलिस की टीम गांव में मौके पर पहुंची, जांच के दौरान टीम को मदरसे में संचालित किए जाने वाले आलिम कोर्स की मान्यता के कागज संचालक द्वारा नहीं दिखाई जाने पर मदरसे के हॉस्टल एवं कक्षाओं को सील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुरहानुद्दीनपुर स्थित मदरसा जामिया तुल बनत दारुल उलूम में पढ़ने वाली मुजफ्फरनगर जनपद की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जिसमें छात्रा ने मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे नावेद उर्फ उस्मान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मदरसा संचालक शाहनवाज के डॉक्टर बेटे नावेद उर्फ उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में मदरसे पर बुलडोजर चलाये जाने की मांग शिवसेना की ओर से लगातार की जा रही है।