बोले लोकसभा सांसद- सच कहने से रोकने के लिये मिल रही मारने की धमकी

उन्होंने कहा, “भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता।

Update: 2024-02-07 09:58 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि उन्हें सच कहने से रोकने के लिये धमकी दी जा रही है।

अमरोहा सीट से सांसद कुंवर दानिश अली ने एक्स पर आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा “कितना डराओगे? कल मेरे ऑफिस में फ़ोन कर किसी ने मुझे डराने-धमकाने की कोशिश की और मुझे जान से मार देने की धमकी दी! यह कैसी हताशा है?” उन्होंने कहा, “भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता।

ऐसे असामाजिक तत्व बस इतना चाहते हैं कि मैं सच को सच ना कहूँ! यह थोड़ा मुश्किल है।” उन्होंने एक्स पर फ़ोन रिकॉर्डिंग भी जारी की, जिसमें उनके लिये कोई अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।  

Tags:    

Similar News