उपभोक्ता आयोगों में लोक अदालत का आयोजन- किया गया मामलों का निपटारा
राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।;
लखनऊ। राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में कुल 1534 मामले सूचीबद्ध हुए, जिनके सापेक्ष 865 मामलों का निस्तारण हुआ तथा धनराशि रूपये 15,92,44,652 का समाधान हुआ। उक्त जानकारी देते हुए निबन्धक प्रदीप कुमार तृतीय ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग, लखनऊ द्वारा 21 मामलों का निस्तारण किया गया। जिला उपभोक्ता आयोग, झाँसी द्वारा सर्वाधिक 107 मामलों का निस्तारण व जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय लखनऊ द्वारा सर्वाधिक धनराशि 1,75,88,135 का समाधान किया गया।