धूमधाम से मनाया गया मुक्ति दिवस

आज गोवा लिबरेशन डे है। हर साल 19 दिसंबर को यह मनाया जाता है।

Update: 2020-12-20 02:45 GMT

गोवा। आज गोवा लिबरेशन डे है। हर साल 19 दिसंबर को यह मनाया जाता है। गोवा हमेशा से भारत का हिस्सा नहीं था। 1961 में तीन दिन तक चले सैन्य अभियान के बाद गोवा भारत का हिस्सा बना। इस ऐतिहासिक दिन को ही गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। घूमने के लिहाज से गोवा बेहतरीन जगह है।

गोवा एक ऐसा राज्य है जिसका नाम सुनते ही दूर-दूर तक फैला समुद्र का किनारा, मार्डन लाइफस्टाइल, थिरकते कदम और काजू से बनी लाजवाब फेनी याद आने लगती है। हर वक्त मस्ती करते इस राज्य में कई ऐसे बेहतरीन रिसॉर्ट्स हैं, जहां लोग शांति की तलाश में भी आते हैं। यहां सिर्फ खूबसूरत इलाके ही नहीं, बल्कि पर्यटन से जुड़ी हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। गोवा के कुछ शानदार बीच के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। बटरफ्लाई बीच जमी हुई रेत आपको हैरान कर देगी। बीच का नाम भी बेहद खूबसूरत है।

अगर आप प्राइवेसी ढूंढ रहे हैं, तो बटरफ्लाई बीच से बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती। यहां अगोंडा या पालोलेम बीच से नाव लेकर ही पहुंचा जा सकता है। इसी तरह बेलसाव, गल्जीबाग और होलांत बीच भी आपको वहां बार-बार आने के लिए मजबूर करेंगी।

Tags:    

Similar News