कर्नाटक के 23वें सीएम ने ली शपथ-संभाला कार्यभार

राज्य के 23 में मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है।

Update: 2021-07-28 08:33 GMT

बेंगलुरू। बसवराज बोम्मई ने आज सुबह 11 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बसवराज बोम्मई को राज्य के 23 में मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है।

बुधवार को बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। कर्नाटक राजभवन के ग्लास हाउस में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही बीजेपी के कई और बड़े केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बसवराज बोम्मई अभी तक कर्नाटक के गृहमंत्री थे, जोकि अब मुख्यमंत्री बन गए हैं.आज से बोम्मई सरकार के मुखिया होंगे। बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं। इनके पिता एसआर बोम्मई भी 1988 में 281 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे थे। गत दिनों बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को सीएम पद के लिए चुना गया था।

Tags:    

Similar News