जब मुख्यमंत्री योगी बने बल्लेबाज - लगाया स्टेट ड्राइव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर सीधा सियासी हमले करने की अपनी रणनीति के तहत काम करते है।

Update: 2022-10-31 10:02 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सियासी अदावत वाले लोग हो या उनकी पुलिस के सामने अपराधी। दोनों में फ्रंट फुट पर खेलकर हमला बोलने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह स्टेट ड्राइव शार्ट खेल रहे हैं।


दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उद्घाटन करना था। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मैच का उद्घाटन करने आए तो उन्होंने अपने हाथ में बल्ला लेते हुए बॉलर से बॉल फेंकने को कहा। बॉलर द्वारा जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बॉल फेंकी गई तो उन्होंने उस पर सीधा स्टेट ड्राइव लगाया है। 11 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो यह वायरल हो गया।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर सीधा सियासी हमले करने की अपनी रणनीति के तहत काम करते है। यूपी में खुद मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पुलिस को भी बदमाशों पर सीधा हमला करने का आदेश दिया था। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के विरोधियों पर सीधे हमले और उनकी पुलिस का बदमाशों पर सीधा अटैक और आज की उनकी बल्लेबाजी का स्टेट ड्राइव यह साबित करता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सियासत का मैदान हो या खेल का या अपराधी से आमना सामना उन्हें हर बार स्टेट ड्राइव मारना ही पसंद है।

Tags:    

Similar News