प्लाईवुड की दुकान पर इनकम टैक्स का छापा- दुकान बंद कर भागे कारोबारी
राजधानी लखनऊ के शाकुंतलम् प्लाईवुड नामक दुकान पर पहुंची और छापामार कार्रवाई का काम शुुरू कर दिया।;
लखनऊ। राजधानी दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम द्वारा शाकुंतलम् प्लाईवुड पर छापामार कार्यवाही किए जाते ही इलाके के अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और वह आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद करके मौके से भाग खड़े हुए।
बुधवार को आयकर विभाग की टीम नई दिल्ली से अपने लाव लश्कर के साथ चलकर राजधानी लखनऊ के शाकुंतलम् प्लाईवुड नामक दुकान पर पहुंची और छापामार कार्रवाई का काम शुुरू कर दिया। आयकर विभाग की इस छापेमारी की भनक मिलते ही राजधानी के अन्य प्लाईवुड कारोबारी अपनी दुकान और गोदाम बंद करके मौके से फरार हो गए। दुकान के भीतर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने प्लाईवुड कारोबार से जुड़े दुकान के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए और उन्हें गंभीरता के साथ खंगालना शुरू कर दिया है। प्लाईवुड कारोबारी की दुकान के बाहर पुलिस और गाड़ियों के जमावडे को देखकर लोगों में खुसर पुसर शुरू हो गई है। गौरतलब है कि शाकुंतलम् प्लाईवुड को राजधानी का सबसे बड़ा प्लाईवुड कारोबारी माना जाता है और आयकर विभाग की टीम की छापामार कार्यवाही में काला धन उजागर होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में वाणिज्य कर विभाग की टीमों द्वारा राज्य भर के 71 शहरों में बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। जानकारी मिल रही है कि छापामार कार्यवाही करने वाली वाणिज्य कर विभाग की टीमों ने इन स्थानों से 100 करोड रुपए से भी ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले पकड़े थे।