BJP नेता के घर एवं कार्यालयों पर आयकर का छापा

नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के नेता के आवास एवं फार्म हाउस पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।

Update: 2021-07-22 10:46 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं बड़े शराब कारोबारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता ओम प्रकाश जायसवाल के आवास एवं फार्म हाउस आदि पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में पहाड़गंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता एवं शराब के कारोबारी ओम प्रकाश जायसवाल के साथ ही उनके परिवार से जुड़े लोग फैक्ट्री होटल व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक हैं। गुरुवार सुबह अचानक वाराणसी से आयकर विभाग की टीम नगर में पहुंची। इस दौरान ओम प्रकाश जायसवाल के जेसीज चौक स्थित आवास के अलावा आजमगढ़ रोड स्थित फार्म हाउस पर उनके कार्यालयों और परिवार से जुड़े लोगों के होटल फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्वे शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी को आवास में जाने व बाहर आने पर पाबंदी लगा दी। आयकर विभाग की टीम के सदस्य कागजात कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि करोड़ों रुपए के लेनदेन में टैक्स चोरी की आशंका है। इस बाबत व्यापक जांच पड़ताल के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

वार्ता





Tags:    

Similar News