सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन- PM ने किया सुदर्शन सेतु का इनॉग्रेशन

केबल सेतु का इनॉग्रेशन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैट द्वारिका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना की।

Update: 2024-02-25 04:44 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन किया। ओखा को बैट द्वारिका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु के लोकार्पण से पहले पीएम ने भगवान द्वारकाधीश की पूजा की।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 978 करोड रुपए की लागत से गुजरात में तैयार किए गए देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया है। सुदर्शन सेतु के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद अब ओखा से बैट द्वारिका जाने के लिए लोगों को बोट पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। केबल सेतु का इनॉग्रेशन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैट द्वारिका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना की।

दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र में 52250 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम द्वारा राजकोट में गुजरात के पहले एम्स का भी उद्घाटन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News