कंटेनर से एक करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।;
जयपुर। राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर से करीब एक करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मावल चैकी पर नाकाबंदी के दौरान शनिवार मध्यरात्रि के बाद उदयपुर की तरफ से आए एक कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कंटेनर में अंग्रजी शराब के 1003 कार्टन बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने इस मामले में कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।