हॉस्पिटल मालिक की गोली मारकर हत्या- CCTV में हुई कैद
हाॅस्पिटल मालिक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।;
मेरठ। जनपद के थाना टीपीनगर क्षेत्र में महावीरा हाॅस्पिटल मालिक अपने धर्मकांटे पर सोये हुए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना के अनावरण हेतु जांच पड़ताल में जुट गई है।
बुधवार को थाना टीपीनगर क्षेत्र के महावीरा हाॅस्टिपल एवं शिव धर्म कांटा के मालिक यशपाल अपने धर्म कांटे पर सोये हुए थे। देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने महावीरा हाॅस्पिटल के मालिक यशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात धर्म कांटे पर लगे सीसीटवी कैमरों में कैद हो गई। सुबह होते ही जब परिवार के सदस्य धर्म कांटे पर पहुंचे तो यशपाल का शव चारपाई पर खून से लथपथ हुए पड़ा था। परिवार वालों में यशपाल को खून से लथपथ देख हडकंप मचा गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय मौके पहुंची। पुलिस ने हाॅस्पिटल मालिक के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस वारदात के खुलासे के लिये पुलिस खोजबीन में जुट गई है।