हुड़दंगियों का सड़क पर बवाल- कार पर स्टंट - हाईवे पर मयखाना

पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की जा रही कार को कब्जे में लेते हुए थाने में सीज कर दिया है।;

Update: 2024-06-27 09:03 GMT

मुजफ्फरनगर। कार के भीतर और बाहर छत एवं बोनट पर सवार होकर निकले हुड़दंगियों ने पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुड़दंग मचाते हुए गाड़ी के साथ स्टंट दिखाएं। इस दौरान हाईवे को मयखाना बनाते हुए युवाओं ने शराब के पैग भी हलक के नीचे उतारे। रोके जाने पर टोल प्लाजा कर्मियों पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, लेकिन बाकी हुड़दंगी पुलिस के सामने फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की जा रही कार को कब्जे में लेते हुए थाने में सीज कर दिया है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुजफ्फरनगर से होकर गुजर रहे पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवाओं द्वारा कार पर चढ़कर किए गए हुड़दंग का होना बताया जा रहा है। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के मुताबिक कुछ हुड़दंगी युवक कार के भीतर और बाहर छत एवं बोनट पर सवार होकर हाईवे से गुजरते हुए जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचे थे।

जहां युवाओं ने कार को रफ्तार से दौड़ाते हुए जमकर स्टंट किए। इस दौरान हुड़दंग मचा रहे युवाओं ने टोल प्लाजा पर भी सड़क पर मयखाना खोलते हुए दारू के पैग अपने हलक के नीचे उतारे। टोल कर्मियों द्वारा जब हुडदंगियों को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी युवकों ने पत्थर बाजी शुरू कर दी। जिस समय हुड़दंगी हाईवे पर बैठकर सड़क को मयखाना बनाते हुए दारू के पैग हलक में उतार रहे थे तो उसी समय किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस के मौके पर पहुंचते ही थोड़ी देर पहले तक अपनी हनक दिखा रहे युवकों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई और वह अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। दौड़ धूप करते हुए एक युवक को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने कार को थाने में ले जाकर सीज कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सागर, आरजू और लव निवासी तितावी तथा कुणाल एवं आशीष निवासी गांव काजीखेड़ा समेत 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News