दुकानदार बने भगवाधारी भाजपा विधायकों ने बेचे सेब- लगाई आवाज

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भगवाधारी भाजपा विधायक कारोबारी एवं बागवान बनकर विधानसभा पहुंचे।

Update: 2023-12-23 07:34 GMT

शिमला। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भगवाधारी भाजपा विधायक कारोबारी एवं बागवान बनकर विधानसभा पहुंचे और भाजपा विधायकों ने सेब की बोली लगाई‌। सेब के रेट तक करने का अधिकार नहीं मिलने पर बागवान बने भाजपा विधायकों ने नाराजगी जताई।

दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन लड़ने के लिए उतरी कांग्रेस द्वारा इस बात की गारंटी दी गई थी कि सेब के दाम तय करने का अधिकार बागवानों को दिया जाएगा। मगर अभी तक कांग्रेस द्वारा दी गई यह गारंटी पूरी नहीं हो पाई है। शनिवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भगवा चोला धारण करते हुए विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए विधानसभा परिसर में सेब की बोली लगाई। सेशन की कार्रवाई से पहले विपक्ष के एमएलए सेब की पेटियां लेकर और सिर तथा कंधे पर भगवा रंग का गमछा लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे और कांग्रेस सरकार को उसके द्वारा दी गई गारंटी की याद दिलाई।

Full View


Tags:    

Similar News