हाईकोर्ट का केजरीवाल सरकार को झटका-7 BJP विधायकों का निलंबन रद्द

भारतीय जनता पार्टी के साथ विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया है;

Update: 2024-03-06 13:20 GMT

नई दिल्ली। निलंबन के मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सात विधायकों को अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने लेफ्टिनेंट गवर्नर के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने की वजह से स्पीकर द्वारा सस्पेंड किए गए भारतीय जनता पार्टी के सातों विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के विधानसभा में दिए जा रहे अभिभाषण के दौरान हंगामा करने की वजह से विधानसभा स्पीकर द्वारा अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किए गए भारतीय जनता पार्टी के साथ विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया है।

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे की ओर से लाये गए एक प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा के सातों विधायकों के निलंबन की कार्यवाही की गई थी।

स्पीकर द्वारा विधानसभा से निलंबित किए गए विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल बाजपेई, जितेंदर महाजन एवं विजेंद्र गुप्ता ने अपने सस्पेंशन को अदालत में चुनौती दी थी।

Tags:    

Similar News