हीटवेव का कहर- गाजी मियां की दरगाह पर पैदल जा रहे युवक की ऐसे चली गई..

शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला लिया है, जिसके चलते परिजन मौके की तरफ रवाना हो गए हैं।

Update: 2024-05-30 12:29 GMT

अमेठी। तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के जत्थे के साथ पैदल चलकर गाजी मियां की दरगाह पर जा रहे युवक की हीट वेव की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके की तरफ रवाना हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज के थाना इनायत क्षेत्र के हनुमानगंज का रहने वाला 40 वर्षीय अनवर पुत्र मुख्तार तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के जत्थे के साथ पैदल चलकर बहराइच स्थित गाजी मियां की दरगाह पर जा रहा था। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के समसेरियन गांव के पास पहुंचते ही अनवर तालाब के किनारे छांव में बैठ गया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

साथ चल रहे लोगों ने जब उसकी मौत हुई देखी तो उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन के माध्यम से परिजनों से बात करते हुए अनवर की पहचान कराई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला लिया है, जिसके चलते परिजन मौके की तरफ रवाना हो गए हैं।

Tags:    

Similar News