सड़क पर नमाज के जवाब में इंद्रलोक स्टेशन के नीचे हनुमान चालीसा पाठ
पुलिस ने हिंदू संगठनों को हनुमान चालीसा के पाठ के अनुमति नहीं दी है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर जुम्मे की नमाज पढ़े जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को कुछ हिंदू संगठनों ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नीचे हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान किया है। इस आह्वान के बाद पुलिस की एक बार फिर से चुनौतियां बढ़ गई है।
मंगलवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नीचे कुछ हिंदूवादी संगठनों की ओर से हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान किया जाने के बाद पुलिस की सरगर्मियां तेज हो गई है। पुलिस ने हिंदू संगठनों को हनुमान चालीसा के पाठ के अनुमति नहीं दी है।
इलाके में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस के साथ अभी पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है।
उधर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जुटे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इंद्रलोक इलाके में नमाज पढ़ने के मामले में सस्पेंड किए गए मनोज तोमर के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ किया है।