गौरव जैन साथियों सहित महिला सम्मेलन में हुए शामिल

साथियों सहित सम्मेलन में शामिल हुए, जहां सतीश जैन द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर गौरव जैन का सम्मान किया गया।;

Update: 2023-04-19 11:46 GMT

नई दिल्ली। जैन एकता मंच समाज में संगठन को लगातार मजबूत बना रहा है, जिस कड़ी में संगठन की विभिन्न शाखाओं द्वारा लगातार आयोजन भी किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में नई दिल्ली में आचार्य श्री प्रभ सागर जी महाराज के सानिध्य में व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन के निर्देश पर राष्ट्रीय सम्मेलन शाखा की अध्यक्षा सुनीता जैन काला द्वारा सम्पन्न कराया गया, जिसमे युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन भी मुज़फ्फरनगर से चलकर साथियों सहित सम्मेलन में शामिल हुए, जहां सतीश जैन द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर गौरव जैन का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य प्रभ सागर जी ने भी अपने व्याख्यान में महिलाओ को सशक्तिकरण का सूत्र प्रदान करते हुए कहा की ष्मैं लड़की हूँ पढ़ सकती हूँ। भरत के भारत में रहती हूँ इतिहास गढ़ सकती हू। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने भी महिला शाखा के प्रयास की प्रशंसा की व कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जैन एकता मंच कटिबद्ध है। जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने दिए गए सम्मान पर संगठन का धन्यवाद दिया व कहा कि हमारी बहने जब भी पुकारेंगी युवा शाखा का नोजवान उनके लिये तत्पर रहेगा इस कार्यक्रम में गौरव जैन के साथ अश्वनी जैन, भावना जैन, सिद्धांत जैन, आशीष जैन, अतुल जैन, अमित जैन आदि परिवार सहित सम्मिलित हुए।

Tags:    

Similar News