हाईवे पर गजराज का राज- हाथी को देख थमी रही लोगों की सांसें

हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया जब जंगल से निकलकर आए हाथी ने सड़क पर अपना कब्जा जमा लिया।

Update: 2022-11-29 10:50 GMT

हरिद्वार। नजीबाबाद- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया जब जंगल से निकलकर आए हाथी ने सड़क पर अपना कब्जा जमा लिया। हाथी को सड़क पर देख लोगों की सांसे हलक के भीतर ही अटकी रह गई। काफी समय तक सड़क पर राज करने वाला हाथी जब जंगल में चला गया, तब कहीं जाकर लोगों की हालत सामान्य हो सकी।

मंगलवार को हरिद्वार- नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर राजाजी नेशनल पार्क से निकलकर आए हाथी ने अपना कब्जा जमा लिया। हाथी को सड़क पर देखते ही लोगों में डर के मारे बुरी तरह से हलचल मच गई। काफी समय तक लोग हाथी के डर से सहमे रहे और नेशनल हाईवे का यातायात भी जहां का तहां थम गया। काफी समय तक हाईवे पर विचरण करने के बाद जब हाथी का मन हुआ तो वह जंगल की तरफ वापस लौट गया। हालांकि हाथी ने इस दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन जब तक वह जंगल में नहीं गया, उस वक्त तक लोगों की सांसें हलक के भीतर ही अटकी रही।  

Tags:    

Similar News