मुंबई जा रही स्पेशल ट्रेन में आग- बोगी जलकर हुई खाक- यात्रियों ने....

ट्रेन में आग लगने की वजह से तकरीबन 5 घंटे तक रेलों का परिचालन बंद रहा।

Update: 2024-03-27 05:06 GMT

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जा रही होली स्पेशल ट्रेन में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में आग लगने से मचे हड़कंप के बीच यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। जब तक एसी कोच की आग बुझी उस समय तक ट्रेन की बोगी जलकर खाक हो चुकी थी। स्पेशल ट्रेन में आग लगने की वजह से 5 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। जिसके चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया।

बिहार की राजधानी पटना से चलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जा रही होली स्पेशल ट्रेन में बीती रात आग लग जाने से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। दानापुर- लोकमान्य तिलक होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में उस समय आग लग गई जब ट्रेन आरा बक्सर रेल खंड के कारीसाथ बिहिया स्टेशन के नजदीक से होकर गुजर रही थी।

आग लगने से रेलगाड़ी में सवार यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगने का यह हादसा हुआ उसे वक्त ट्रेन में यात्रियों की ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया और कोच में सवार यात्रियों ने किसी तरह बोगी से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही थाना डीआरएम जयंत चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी समेत कई रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे।

रेलवे ने आरा बक्सर रूट से चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट करते हुए अन्य रास्तों से होकर निकाला। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बोगी में लगी आग पर काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पाया है। ट्रेन में आग लगने की वजह से तकरीबन 5 घंटे तक रेलों का परिचालन बंद रहा।

Tags:    

Similar News