हैंडलूम फैक्ट्री में लगी आग- दर्जन भर कर्मचारियों ने मौके से भागकर....

स्थानीय लोगों ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन फोन नहीं लग पाया।;

Update: 2025-03-01 08:17 GMT

मेरठ। हैंडलूम फैक्ट्री में लगी आग से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों ने आकाश को पूरी तरह से पाट दिया है। फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया है। फैक्ट्री में काम कर रहे दर्जन भर कर्मचारियों ने समय रहते मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं।

शनिवार को महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर में स्थित हैंडलूम फैक्ट्री में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगना बताई जा रही आग की लपटें एवं धुएं के काले बादल आकाश में दूर से ही दिखाई दे रहे हैं।


गली नंबर 12 स्थित अब्दुल्ला की हैंडलूम फैक्ट्री में लगी आग ने लाखों के माल को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया है। बताया जा रहा है कि हैंडलूम फैक्ट्री में जिस समय आग लगने की यह घटना हुई है, उस वक्त फैक्ट्री में तकरीबन दर्जन पर कर्मचारी काम कर रहे थे। जिन्होंने समय रहते मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।

स्थानीय लोगों ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन फोन नहीं लग पाया। इसके बाद थाना नौचंदी पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया।

इस बीच आसपास रहने वाले लोगों ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू में नहीं आ सकी।

दमकल की गाड़ियां तकरीबन डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची और फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग बुझाने के दौरान दमकल की गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया था। आग लगने की इस घटना में फैक्ट्री मालिक के अनुसार 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News